मोहन ने छात्राओं के खातों में ट्रांसफर किए 57 करोड़: सेनेटरी पैड के लिए दिए 300-300 रुपए, प्रतिभावान स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 57 करोड़ से अधिक की राशि छात्राओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की। छात्राओं को यह राशि सेनेटरी नेपकिन के लिए दिए गए है इस दौरान उन्होंने कहा कि सीता, गीता नाम रखने से कुछ नहीं होगा उनके पीछे का इतिहास पता होना चाहिए

रविवार को सीएम मोहन भोपाल के रविंद्र भवन में महाविद्यालय, स्कूलों की एनसीसी/एनएसएस की बालिकाओं से हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में संवाद किया मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा अंतर्गत सैनिटेशन योजना के तहत बालिकाओं के खातों में 57.18 करोड़ की राशि ट्रांसफर की सिंगल क्लिक से 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के खाते में 300-300 रुपए राशि पहुंचाई साथ ही प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि हमारे राज्य में कोई आपदा नहीं आती है। रानी दुर्गावती का 500 वर्ष चल रहा है इसको पाठ्यक्रम में लाने वाले हैं रानी दुर्गावती ने अकबर सेना को 3 बार हाराया था बाजबहादुर की कब्र खोदने का काम भी रानी दुर्गावती ने किया। सीता, गीता नाम रखने से कुछ नहीं होगा, उनके पीछे का इतिहास पता होना चाहिए

सीएम मोहन ने कहा कि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा की बेटियों का सम्मान किया अलग अलग विधाओं की बेटियों को सम्मानित किया गया प्रदेश के अलग-अलग कोनों में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के लिए 33% आरक्षण की घोषणा की इस बीच रक्षाबंधन का कार्यक्रम आनंद से मनाने का मौका मिल रहा है

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!