मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 47 अधिकारियों का ट्रांसफर इन IAS को मिली पहली बार कलेक्टरी

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. राज्य शासन ने शनिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के सूची जारी कर दी है. आईएएस के 26 अधिकारियों और आईपीएस के 21 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें राज्य सरकार ने शहडोल मंडला राजगढ़ विदिशा बालाघाट डिंडौरी अनूपपुर नीमच जिले के कलेक्टरों को बदला गया है. उधर मऊगंज मुरैना श्योपुर पांढुर्ना रायसेन मंदसौर अनूपपुर में एसपी को बदल दिया गया है

इन अधिकारियों को बदला गया

राज्य सरकार ने देर रात ट्रांसफर सूची जारी करते हुए पुलिस और प्रशासन के 47 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. भोपाल जिले का संभागायुक्त संजीव सिंह को बनाया गया है.

– केदार सिंह- शहडोल कलेक्टर

– सोमेश सिंह – मंडला कलेक्टर

– गिरीष कुमार मिश्रा – राजगढ़ कलेक्टर

– रौशन कुमार सिंह – विदिशा कलेक्टर

– मृणाल मीना – बालाघाट कलेक्टर

– हर्ष सिंह – डिंडौरी कलेक्टर

– हर्षल पंचोली – अनूपपुर कलेक्टर

– हिंमाशु चंद्रा – नीमच कलेक्टर

यंह बने पहली बार कलेक्टर

इनमें हिंमाशु चंद्रा, हर्षल पंचोली हर्ष सिंह, मृणाल मीणा रौशन कुमार सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जिन्हें पहली बार कलेक्टरी का मौका दिया गया है. इनके बैच के कई और अधिकारियों को पहले ही कलेक्टर बनाया जा चुका है. इसके अलावा इफको में कार्यपालन संचालक संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया. आयुक्त तकनीकि शिक्षा मदन नागरगोजे को राजस्व मंडल ग्वालियर भेजा गया. गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता को संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल बनाया गया सीईओ ग्रामीण सडक विकास तन्वी सुन्द्रियाल को बजट में संचालक बनाया गया. अपर सचिव तरूण राठी को आयुक्त स्वास्थ्य बनाया गया

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!