Singrauli News: सिंगरौली जिले के 78 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, संचालकों में मचा हड़कंप

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया एक्शन, अभिभावकों की बढ़ी चिन्ता

सिंगरौली। जिले में संचालित 78 निजी स्कूलों ने इस बार 31 मार्च 2025 तक मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया। जिसके चलते इन विद्यालयों की कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवसर, चितरंगी और बैढ़न ब्लॉक के 78 विद्यालय की मान्यता रद्द करने शासन ने आदेश जारी किया।

अब चितरंगी ब्लॉक में 17, देवसर में 28 और बैढ़न में 32 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करते हुए अभिभावको को सूचित किया गया है कि इन विद्यालयों में अपने बच्चों का नामाकंन व प्रवेश न कराएं। साथ ही विद्यालयों के संचालको को भी स्कूल के संचालन नही करने की निर्देश दिए हैं। निर्देश नहीं मानने पर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

इन स्कूलों पर गिरा नजला

बता दें कि चितरंगी ब्लॉक में आदर्श आदिवासी हाई स्कूल, सीबीएसई पब्लिक कर्थुआ, बैरदह, पराई, चित्रांश पब्लिक, डीएव्ही पब्लिक, मिलान पूर्व मा. विद्यालय, न्यू आरएसपी लोहड़ा, रैनबो बहेरा, राईजिंग स्टार एकेडमिक, रोहित पूर्व मा., शिवशक्ति रजदहा, शिवम पब्लिक, बीना पब्लिक, विक्रांत शिशु रेहड़ा, वही देवसर ब्लॉक में आदर्श पब्लिक गड़ई गांव, आदर्श स्वराज कटई, आइसा इन्टरनेशनल मझिगवां, अमृत विद्यापीठ, बीएस पब्लिक कठदहा, ज्ञानोदय प्राईमरी झारा, हैप्पी टाईम अमहाटोला, एचएस ग्लोबल, इण्डिया पब्लिक बरका, जय गुरुदेव कुर्सा, जय मां अम्बे दुधमनिया, कमला भारतीय खंधौरा, लक्षनधारी कुर्सा, महारानी लक्ष्मीबाई, मारकण्डे मेमोरियल, मारकण्डे मेमोरियल जियावन, एमएसडी कॉन्वेंट खेखड़ा, प्रज्ञा पब्लिक, आरडी मेमोरियल गड़ई गांव, साई गजान्न करदा, साई गजान्न बरका, संघर्ष ज्योति रजनिया, संत जय गुरुदेव, ककरसिहा, सरस्वती शिशु मंदिर पचौर, साई भगवान बरहवाटोला, साई कृष्णा दिव्यांग, सुभाष पब्लिक करदा, सुर्योदय विद्यालय मनिहारी, तक्षशिला कॉन्वेंट वही बैढ़न ब्लॉक में आदर्श पूर्व हिर्रवाह, आदर्श शिक्षा निकेतन, देवराज स्मृति खुटार, ईशेंश पब्लिक चौरा, गौतम बुद्ध जयंत, गीतांजली, ग्लोइंग खन्नुआ, ग्रामीण पूर्व नवजीवन बिहार, जनक नन्दनी खनुआ नवा, जयहिन्द जयंत, एमएलबी बिन्दुल, एमव्हीएन लंघाडोल, मॉ जनक नन्दनी घरौलीकलह, मानव स्पंदन बैढ़न, मार्शल बैढ़न, एमजीओ सिंगरौली, एमपीएस सिंगरौली, नेहरु, गड़हरा, रविन्द्र, सरस्वती ज्ञान मंदिर बिलौंजी, सरस्वती खुटार व रैला, सविता सरस्वती कर्सुआराजा, सनराइज गनियारी, सुनिता आदर्श चूरीपाठ, सुरज पब्लिक ऊजांचल अमलोरी, विद्याबाल निकेतन बिन्दुल, विवेका नन्द निगाही, ज्ञानकेत्तेश्वर पचखोरा, युवचेतना विद्या मंदिर विद्यालयों की मान्यता शिक्षा विभाग ने निरस्त किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!