पार्षदों का मानदेय अब 12 की जगह 14 हजार सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, सभी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 फीसद बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बड़ी घोषणा कर दी है यशभारत के भोपाल कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में कहा है कि 24 मीटर की सड़कें बनाना अब नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में होगा। इसके लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं रहेगी। सीएम ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं उनके मानदेय में 20% की वृद्धि की जा रही है इस हिसाब से उनका मानदेय 14 हजार 400 प्रतिमाह हो जाएगा पार्षद का 12000 से बढ़कर 14000 कर दिया जाएगा घोषणा के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष का 6000 से बढ़कर 7200 हो जाएगा

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!