करीब एक दर्जन के आसपास निगम मंडलों मे नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज। दिल्ली की बैठक में चर्चा और नाम तय होने की खबरे।
छत्तीसगढ के निगम मडलो मे जल्द ही नियुक्ति हो सकती है। बीजेपी के भीतरखाने से खबरे है कि शुक्रवार को दिल्ली में करीब चौदह निगम मडलों के लिए नामो पर विचार विमर्श हुआ है। दिल्ली में आयोजित बैठक मे नामो की सूची तैयार कर केद्रीय सगठन से अनुमोदन ले लिए जाने की सूचना बीजेपी के सूत्र दे रहे है।
विधायको को भी मिल सकता है मौका
बीजेपी के सूत्रो के अनुसार निगम मडलो मे विधायको के नाम भी शामिल हो सकते है विधायको के अतिरिक्त सगठन इन निगम मडलो मे उन कार्यकर्ताओ को उपकृत करेगा जिन्हे लेकर यह माना जाता है कि उन्होने पार्टी के सघर्ष काल मे महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका निभाई है।
ससदीय सचिव भी बनेगे विधायक
ससदीय सचिव बनाए जाने को लेकर भी विधायको के नाम तय होने की खबरे तेज है। यहा यह याद रखना होगा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार ससदीय सचिवो को लेकर किसी भी अतिरिक्त अधिकार को सीधे नकारा गया है लेकिन प्रोटोकाल की सुविधा ससदीय सचिव को हासिल होती हैं। वैसे बीते कांग्रेस कार्यकाल में विधानसभा मे बीजेपी विधायक दल ससदीय सचिवो की नियुक्ति और उन्हे दिए जा रहे प्रोटोकॉल पर सवाल उठा चुकी है