छत्तीसगढ़ के निगम मडलो मे जल्द हो सकती है नियुक्तिया विधायको को भी मिल सकती है जगह

करीब एक दर्जन के आसपास निगम मंडलों मे नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज। दिल्ली की बैठक में चर्चा और नाम तय होने की खबरे।

छत्तीसगढ के निगम मडलो मे जल्द ही नियुक्ति हो सकती है। बीजेपी के भीतरखाने से खबरे है कि शुक्रवार को दिल्ली में करीब चौदह निगम मडलों के लिए नामो पर विचार विमर्श हुआ है। दिल्ली में आयोजित बैठक मे नामो की सूची तैयार कर केद्रीय सगठन से अनुमोदन ले लिए जाने की सूचना बीजेपी के सूत्र दे रहे है।

विधायको को भी मिल सकता है मौका

बीजेपी के सूत्रो के अनुसार निगम मडलो मे विधायको के नाम भी शामिल हो सकते है विधायको के अतिरिक्त सगठन इन निगम मडलो मे उन कार्यकर्ताओ को उपकृत करेगा जिन्हे लेकर यह माना जाता है कि उन्होने पार्टी के सघर्ष काल मे महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका निभाई है।

ससदीय सचिव भी बनेगे विधायक

ससदीय सचिव बनाए जाने को लेकर भी विधायको के नाम तय होने की खबरे तेज है। यहा यह याद रखना होगा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार ससदीय सचिवो को लेकर किसी भी अतिरिक्त अधिकार को सीधे नकारा गया है लेकिन प्रोटोकाल की सुविधा ससदीय सचिव को हासिल होती हैं। वैसे बीते कांग्रेस कार्यकाल में विधानसभा मे बीजेपी विधायक दल ससदीय सचिवो की नियुक्ति और उन्हे दिए जा रहे प्रोटोकॉल पर सवाल उठा चुकी है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!