इंसान रूपी शैतान बछड़े पर चढ़ाई कार फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला रोंगटे खड़े कर देगा ये

बिलासपुर में कार से गाय के बछड़े को रौंदने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। मंगलवार देर रात कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। तारबहार क्षेत्र की घटना है।

बछड़े को कार से कुचलकर मार डाला

स्थानीय लोगों ने गौ-सेवकों को वीडियो सौंपकर, दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गिरी गोस्वामी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके मुताबिक कार नंबर से आरोपी की पहचान तारबहार निवासी शेख शाहिद के रूप में हुई है। वहीं एक और आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

देर रात की घटना

घटना तारबहार थाना क्षेत्र में डिसायल चर्च के पास मंगलवार रात करीब 3 बजे की है। वाहन क्रमांक CG 10 AQ 3177 का ड्राइवर बछड़े को कुचलकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात एक कार चालक ने तारबाहर थाना चौक में सड़क पर बैठे गाय के बछड़े पर जान बूझकर कार चला दिया और फिर भी मन नहीं भरा तो दोबारा कार को रिवर्स करके दर्दनाक हत्या कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि कार चालक ने बछड़े की मां को भी कुचलने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर और गाड़ी के चालक शेख शाहिद के संदर्भ में तारबाहर पुलिस जानकारी (Killing of Cow Calf) खंगाल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!