झंडा ऊंचा रहे हमारा….. भारत 17 साल बाद दूसरी बार हुआ विश्व विजेता….. T20 विश्वकप

लहरा दिया तिरंगा ! जय हिंद से गूंजा गगन !

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से T20 क्रिकेट विश्व कप में अपराजेय विश्व विजेता भारत, इस गौरवान्वित विजय से सम्पूर्ण राष्ट्र को उमंग, तरंग व रंग से सराबोर कर दिया है।

जब आप देश के लिए खेलते हो तो परिणाम यही होता है।

रोहित रो पड़े, विराट रो पड़े, हार्दिक रो पड़े, पूरी टीम रो पड़ी, पूरा भारत रो पड़ा सबके आंख में खुशी के आंसू….!

कप्तान रोहित ने हार्दिक को चूमा ऐतिहासिक पल हमेशा याद किया जाएगा!

यह भारत की ऐतिहासिक जीत एक बेहतरीन टीम वर्क का उदाहरण है। यहां टीम के हर व्यक्ति ने अपना सौ फ़ीसदी दिया और खेल का रुख ही बदल दिया।

अक्षर पटेल के ओवर के बाद मानो भारत मैच हार चुका था। ऐसा लग रहा था 19 नवंबर को ODI विश्व कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम का फाइनल में आत्मविश्वास टूट जाता हो।आज पूरी टीम ने दिखा दिया कि टीम वर्क में कितनी शक्ति होती है।हार्दिक का ओवर, बुमराह का ओवर, सूर्यकुमार यादव का अद्भुत कैच ने भारत की मैच में वापसी कराई।हार्दिक के अंतिम ओवर में भारत ने इतिहास रच दिया।

मैच कहां पलटा विराट कोहली की बैटिंग पर अक्षर पटेल के बोल्ड पर हार्दिक पांड्या के क्लासेन के आऊट पर बुमराह के उस ओवर पर सूर्यकुमार यादव के इस अद्वतीय कैच पर ।

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के दो अनमोल रतन ने T20 से लिया संन्यास

विश्व विजेता भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 से संन्यास ले लिया है। रोहित विराट ने अपने शानदार खेल के जरिए देश का मान-सम्मान बढ़ाया।हर भारतवासी को रोहित विराट पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले रोहित विराट का योगदान हमेशा याद रखेगा।

अलविदा टी ट्वेंटी….. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…..

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!