MP News: चलित न्यायालय ने हाईवे पर काटे लापरवाह वाहन चालकों के चालान, तीन घंटे में बने कुल 59 चालान

Siroh: शुक्रवार को शहर के सोया चौपाल चौराहे का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा था। चौराहें के दोनों ओर के हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान लापरवाह वाहन चालकों की धरपकड़ कर रहे थे।

44 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी न्यायाधीश अर्चना नायडू बोडे द्वारा एक-एक वाहन की स्वयं जांच कर उनके ऊपर स्पॉट फाइन किया जा रहा था। तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्रवाई के दौरान हाईवे पर हडकंप की स्थिति बनी रही। शुक्रवार सुबह 11 बजे से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया था। इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस का भी पूरा अमला मोबाइल कोर्ट के साथ सड़क पर उतरा था। न्यायाधीश द्वारा इंदौर-भोपाल रूट पर धूप में खड़े होकर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 हजार 200 रूपए का जुर्माना राशि वसूल की गई।

शुक्रवार को सोया चौपाल चौराहे से गुजरने वाले इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वे पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना नायडू बोडे द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन यहां किया गया था। इस दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर त्वरित कार्रवाई व जुर्माने किया जा रहा था।

इधर हाईवे के भोपाल इंदौर रूट पर ट्रैफिक पुलिस के अमले द्वारा कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 47 चालान काटे गए, इस दौरान 27 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्रवाई दोपहर तीन बजे तक चली।

कार्रवाई के डर से लोगों ने बदला रास्ता

दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, या बिना लायसेंस व अधूरे कागजात के साथ वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को जैसे ही हाईवे पर भीड़ व मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई की भनक लगी, कईयों ने दूर से ही भागने में भलाई समझी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को की गई कार्रवाई में बिना लायसेंस वाहन चलाने, तीन सवारियां बैठाकर चलाने, बिना बीमा या वैध कागजातों के वाहन चलाने, क्षतिग्रस्त या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल कोर्ट के साथ ही कई कार्रवाई में पहली बार तीन घंटे में हमने 47 वाहनों पर कार्रवाई की है।

महिलाओं की गुहार का भी नहीं हुआ असर

एक वाहन पर महिला सहित परिवार के सवार तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस जवान इन्हें लेकर न्यायाधीश के समक्ष पहुंचे। इस दौरान महिला द्वारा न्यायाधीश अर्चना नायडू के समक्ष छोड़ देने की गुहार भी लगाई गई, लेकिन हाईवे पर परिवार की सुरक्षा और लगातार हादसों की बात कहते हुए इन पर चालानी कार्रवाई कर आगे से तीन सवारी यात्रा न करने की ताकीद की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!