Sagar: जिले के बांदरी थाना अंतर्गत NH44 पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों टक्कर मार दी। चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की ग्राम मौठी निवासी भाईसाहब सिंह राजपूत और गंदर्व सिंह राजपूत अपनी मोटर साइकिल से अपने ग्राम से बादरी जा रहे थे। नेशनल हाईवे 44 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आने से भाईसाहब सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंदर्व सिंह राजपूत को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। बाइक सवारों को कुचलने के बाद टमाटर से भरा ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बाइक सवारों की मौत पर बांदरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!