छत्तीसगढ़ में भी दिखा किसान आंदोलन का असर, सड़क पर उतरे अन्नदाता, बोले- केंद्र सरकार हमें कुचलने का काम कर रही

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को जगदलपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसान संगठनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिए जाने का विरोध संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किया जा रहा है। शहर के गोल बाजार चौक में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भारतीय यूनियन किसान के बस्तर जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा एमएसपी कानून की मांग की जा रही पूर्व में भी केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से एसपी कानून लागू करने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार वादा पूरा नहीं कर रही और इसको लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को भी केंद्र सरकार कुचलने का काम कर रही है।

बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से एमएसपी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब हरियाणा के किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैदी दिखाते हुए किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!