प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत, फेल करने की धमकी देकर बच्चों से वसूलने पैसे

सागर जिले के रहली विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को फेल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं। बारहवीं के छात्र छात्राओं से विषय प्रवेश पत्र वितरण के दौरान छात्रों से 100, 150, 175 और 275 रुपए के हिसाब से अनाधिकृत रूप से पैसे वसूलने जैसी बात निकल कर के आई थी।

जब बच्चों से इस विषय पर बात की तो वे इस सवाल के जवाब से बचते दिखे लेकिन कुछ छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि प्राचार्य के द्वारा कहा गया है कि किसी ने इस फीस के बारे में जिक्र किया तो उसको फेल कर दिया जाएगा। अगर इस तरीके से शिक्षक ही बच्चों पर तानाशाही रवैया अपनाए और उनका आर्थिक शोषण करे तो ऐसे में सरकार की यह जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे शिक्षकों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!