अब्दु रोज़िक बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक पर एक बड़ी मुसीबत मंडरा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 14 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. लेकिन आज फिर अब्दू से पूछताछ होने वाली है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
अब्दु रोज़िक को ईडी ने समन किया -प्रश्न-प्रश्न के लिए तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और एक्टर अब्दू रोजिक का दुनियाभर में बड़ा नाम है. बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे अब्दू फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन अब अब्दू पर एक बड़ी मुसीबत मंडरा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम आया है, जिसके बाद ED ने 14 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. आज फिर अब्दू से पूछताछ होने वाली है.
आज ED ऑफिस पहुंचेंगे अब्दू
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12:30 बजे अब्दू को मुंबई ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी. हालांकि, सिंगर के वकीलों का कहना है कि अब्दू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए बुलाया गया है.
क्या है मामला?
दरअसल, अब्दू रोजिक सिंगर और एक्टर होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. अब्दू के कई देशों में आलीशान रेस्टोरेंट्स हैं. बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद अब्दू ने मुंबई में भी ‘बुर्गिर’ नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है. बताया जा रहा है कि वो कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती है. इसी मामले में ईडी ने अब्दू को समन भेजा और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बिग बॉस 16 से इंडिया में मिला तगड़ा स्टारडम
अब्दू रोजिक यूं तो दुनियाभर में एक बड़े एंटरटेनर के नाम से मशहूर हैं. लेकिन इंडिया में उन्हें बड़ी पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली. शो में अब्दू का नटखट अंदाज और उनकी सच्चाई देखकर सलमान खान भी उनके मुरीद हो गए थे. अब्दू बिग बॉस 16 की जान थे. उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. अब्दू के लिए फैंस की दीवानगी सांतवें आसमान पर रहती है. यही वजह है कि वो हर शो के मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. उन्हें हर रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर बुलाकर टीआरपी भुनाने की कोशिश की जाती है.
करोड़ों में अब्दू की कमाई
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अब्दू ने एक समय पर काफी तंगी झेली है. लेकिन आज वो एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. उन्होंने छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाया है. मौजूदा समय में अब्दू की नेटवर्थ करोड़ों में है. दुबई में अब्दू का महलों जैसा घर है. उनके जूतों में भी सोना लगा होता है,जिसकी झलक फैंस बिग बॉस में देख चुके हैं.
कैसे होती है अब्दू की कमाई?
अब्दू सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं. इंडियन शोज के साथ वो इंटरनेशनल शोज भी कर चुके हैं अब्दू एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं. उनका ऑरा और चार्म उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. यही वजह है कि अब्दू दुनियाभर में इतने पॉपुलर हैं.