श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच बने सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने जयसूर्या को हेड कोच बनाने का फ़ैसला सोमवार को लिया.

श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि सनथ जयसूर्या हेड कोच के पद पर 31 मार्च, 2026 तक रहेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि हाल ही में भारत, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है. टीम के इन दौरे के दौरान सनत जयसूर्या अंतरिम हेड पद पर थे.

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सनथ जयसूर्या को बधाई देते हुए कहा कि द लीजेंड रिटर्नस.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!