रतन टाटा ने स्वास्थ्य संबंधी चल रही अफ़वाहों को लेकर क्या कहा?

भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफ़वाहों पर सोमवार को बयान दिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, “मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफ़वाहों से अवगत हूँ. सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे सही नहीं हैं.”

रतन टाटा ने कहा कि उम्र संबंधित हो रही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेडिकल चेकअप चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है. लोगों और मीडिया से अनुरोध है कि अफवाह नहीं फैलाएं.

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा की हालत गंभीर है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!