ड्राई-डे पर जमकर बिकी शराब बार संचालकों ने अधिक रेट पर बेची, एक बियर 400 की व्हिस्की में 500 तक मुनाफा

दुर्ग जिले में गांधी जयंती यानी ड्राई डे के दिन होटल बार में अधिक रेट पर जमकर शराब बेची गई। वहीं, जब अवैध तरीके से शराब बिक्री का बीडियो दुर्ग कलेबटर ऋचा प्रकाश चौधरी को भेजा गया, तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है

बुधबार दोपहर 3 बजे सुपेला थाना क्षेत्र के जीर्ड रोड के किनारे स्थित होटल लोटस में दो-तीन लड़के शराब की पेटी लेकर बैठे थे वे ड्राई हे पर 100 से 500 रुपए प्रति बोतल के मुनाफे पर शराब बेच रहे थे। उनसे बियर का रेट पूछा गया तो बताया कि, एक बियर की कीमत 400 से 420 रुपए होना बताया व्हिस्की भी हर बोतल 300-400 रुपए अधिक दर पर बेची गई पैसे देने पर एक ग्राहक की पेपर पर लपेट कर शराब दी गई

पैसे देने पर कर्मचारियों ने एक ग्राहक को पेपर पर लपेट कर शराब दी गई

स्कूटी में भरकर बेची गई शराब

चिलीपेपर बार में भी अवैध तरीके से शराब बेची गई। यहां के कर्मचारी बियर और व्हिस्की की बोतल अपनी स्कूटी में रखकर बेचते दिखे। वी लोगों से शराब का ऑर्डर ले रहे थे। इसके बाद उसे एक जगह पर बुलाकर शराब देते थे। यही स्थिति बबीना बार के पास भी देखी गई। यहां भी एक ताले को सील नहीं किया गया था

2 युवक गिरफ्तार

इसकी जानकारी भिलाई नगर सीएसपी को दी गई। उन्होंने तत्काल सुपेला थाने से एक टीम भेजी और होटल लोटस के पास से दो लोगों की गिरफ्तार कर थाने ले गए। उनका कहना है कि उन्हें मौके पर कोई शराब नहीं मिली, इसलिए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

आबकारी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

बताया जा रहा है कि, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी बार को ड्राई है पर सील कर दिया था लेकिन बार के एक रास्ते को खुला छोड़ दिया गया। उसी रास्ते से बार संचालकों ने अधिक रेट पर जमकर शराब बेची। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल को कई बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!