बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले फिसलकर गिरेःपैर और पसली पर आई चोटें, सदस्यता अभियान के लिए जनसंपर्क के दौरान हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ भाजपा के सबसे कद्दावर नेता और मुंगेली विधायक पुत्रूलाल मोहले सदस्यता अभियान के दौरान फिसलकर गिरने से जख्मी हो गए। उनके पैर और पसली पर चोटें आई हैं। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने फोन पर विधायक मोहले का हालचाल जाना

दरअसल, बुधवार को भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत विधायक मोहले अपने क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकले थे। इस दौरान वी मुंगेली के पुलमारा में फिसलकर गिर गए। जिससे उनके पैर और पसली में चोट आई है। विधायक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया गया

फिलहाल खतरे से बाहर हैं विधायक

जिसके बाद वो बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल चले गए। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी गिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है

कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराज पटेल भी अस्पताल पहुंचे। बता दें कि, पुत्रूलाल गौहले तीन बार मंत्री और 4 बार सांसद रह चुके है। चे 7वीं बार विधायक चुने गए हैं

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!