हसन नसरल्ला के चचेरे भाई हाशिम सफी अल दीन को बनाया गया हिज्बुल्लाह का नया चीफ

हसन नसरल्ला के इजराइली हवाई हमले में मारे जाने की पुष्टि के एक दिन बाद हिज्बुल्लाह ने अपने नए चीफ के नाम की घोषणा कर दी है। नसरल्ला के चचेरे भाई हाशिम सफी अल दीन को हिज्बुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। बता दें, सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का एक सीनियर लीडर है, जो उनके राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों को देखता था।

सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। ये लेबनानी शिया मौलवी है। इसके साथ ही ये एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख और जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है। जिहाद काउंसिल हिज्बुल्लाह के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग है। बता दें सफीद्दीन खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है, जिसे इजराइल पर हमला करने की वजह से 2017 में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने आतंकवादी घोषित कर दिया था

लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह ने अपने नेता और समूह के संस्थापकों में से एक हसन नसरल्ला के इजराइली हवाई हमले में मारे जाने की शनिवार को पुष्टि की। एक दिन पहले बेरूत में इजराइली हवाई हमलों में नसरल्ला की मौत हो गयी थी। बता दें, नसरल्ला ने तीन दशकों से ज्यादा समय तक आतंकवादी समूह का नेतृत्व किया

नसरल्ला की मौत पर क्या बोले नेतन्याहू?- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्ला का मारा जाना इजराइल के लिए अपने युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने के वास्ते आवश्यक शर्त बन गई थी सार्वजनिक तौर पर नेतन्याहू ने कहा ‘अन्य शीर्ष हिजबुल्ला कमांडरों का मारा जाना पर्याप्त नहीं था इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि नसरल्ला को भी मारना होगा इतना ही नहीं उन्होंने नसरल्ला को इजरायल के विनाश की योजना का निर्माता भी बताया

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!