पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा ने थानेदार को किया बर्खास्त रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय श्री पंकज कुमार सिन्हा ने निरीक्षक को दिया था कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

रक्षित केन्द्र रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे के विरूद्ध थाना अजाक रायपुर में पंजिबद्ध अपराध क्र 04/2023 धारा 451, 294, 323(दो बार), 506बी, 354ए भादवि. एवं 3(1)W)(i), 3(1)(r), 3(2)(va) अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में माननीय न्यायालय के विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा के द्वारा एस.सी. एवं एस.टी. (अत्याचार निवारण) अधिनियम रायपुर द्वारा निर्णय पारित करते हुए निरीक्षक को दोषसिद्ध पाते हुए कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दिनांक 26.09.2024 को निरीक्षक राकेश चौबे, रक्षित केन्द्र रायपुर को माननीय न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध पाये जाने से जो उसके नैतिक अधःपन का द्योतक एवं लोकहित मे शासकीय सेवा में रखने योग्य नही पाये जाने पर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1996 एवं पुलिस रेग्युलेशन के प्रावधान के अंतर्गत ’’सेवा से पदच्युत’’ किया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!