ACB EOW ने विशेष न्यायालय में पेश किया शराब में मामले में पुरक चालान, अनवर ढेबर को बताया गया मास्टरमाइंड

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले मेंआरोपियों के खिलाफ आज न्यायालय में पुरक चालान पेश किया गया है। राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में नकली होलोग्राम का बड़ा जखीरा ईओडब्ल्यू ने बरामद किया था. नकली होलोग्राम की कड़ी छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड और उत्तरप्रदेश तक जुड़ रही थी. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की थी. नकली होलोग्राम प्रकरण पर

EOW ने आज गिरफ्तार आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुलारी और दिलीप पांडे के खिलाफ चालान पेश किया है । गौरतलब है सूबे के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने जांच कर मुख्य सरगना अनवर ढेबर की धनेली स्थित मैदान से बड़ी मात्रा में नकली अधजले होलोग्राम का जखीरा बरामद किया था। साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों पर सिंडिकेट बनाकर अवैध रूप से शराब बेचकर सरकार को सैकड़ो करोड़ की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी. धनेली की जमीन पर फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भंडारण, डिस्टलरियों को वितरण, खाली शीशी डिसलरों को सप्लाई और अवैध शराब (पार्ट बी) के बिक्री से प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था। इस मामले पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 420, 468, 467, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के विरुद्ध आज 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है। इस चालान में आरोपियों से जुड़े नकली होलोग्राम मामले के करोड़ों रुपयों के साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं. इस पूरे प्रकरण पर अन्य आरोपियों के विरुद्ध जांच चल रही है. जल्द अन्य आरोपियो के विरुद्ध चालान पेश कर कार्यवाही की जाएगी । ईओडब्ल्यू के वकील सौरभ पांडे ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध नकली होलोग्राम मामले में आज 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है । कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 4 नवंबर को तय किया है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!