नियो राइस ब्रान तेल मिला अमानक जिला प्रशासन ने ठोका 16 लाख का जुर्माना

धमतरी से उत्पादित नियों राइस ब्रान तेल जांच में अमानक पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 16 लाख का जुर्माना ठोका है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त सामग्री के खिलाफ यह अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गरियाबंद के एक किराना स्टोर से तेल का नगुना लिया था. राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में की गई जांच में नियो राइस ब्रान तेल अवगानक पाया गया

मामले में सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने तेल निर्माता कंपनी पीबीएस ऑयल और नॉमिनी प्रभास अग्रवाल पर 8-8 लाख का जुर्माना लगाया है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!