सर तन से जुदा की शिकायत निकली झूठी वीडियो में हैदर से हरिनारायण शर्मा के घर के बहार खड़े लोग निकले रिश्तेदार, इसलिए आए थे घर

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले हैदर से हरिनारायण शर्मा बने व्यक्ति के घर पथराव की शिकायत में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सामने आया कि, घर पर पथराव और आपत्तिजनक नारे की शिकायत झूठी निकली। वीडियो में दिख रहे लोग हरिनारायण के मुंह बोले रिश्तेदार ही निकले हैं

दरअसल ,कल हैदर से हरिनारायण बने व्यक्ति ने शिकायत की थी कि, उसे समुदाय विशेष के लोगों की ओर से ‘सर तन से जुदा’ की धमकियां मिल रही हैं। हरिनारायण ने बताया था कि, घर पर युवक और युवती द्वारा नारेबाजी कर पत्थर फेंके गए हैं। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी

जिसमें पुलिस ने खुलासा किया कि, हरिनारायण के घर पर पथराव और आपत्तिजनक नारे की शिकायत झूठी निकली। मुंह बोली भतीजी घर में विवाद होने पर मदद मांगने के हिसाब से फरियादी के घर गई थी। वीडियो में दिख रहे सभी लोग हरिनारायण के पहचान के हैं। मामले को लेकर अब पुलिस हरिनारायण से पूछताछ कर रही है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!