बेकाबू हुई भीड़ तो दीपेंद्र हुड्डा को छोड़ हेलीकॉप्टर ले उड़ा पायलट

अक्‍सर चुनावों में रोचक वाक्‍या हो जाते हैं. ऐसा ही वाक्‍या हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में उस वक्‍त देखने मिला जब रोहतक सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को पायलट अकेला ही छोड़ हेलीकॉप्टर ले उड़ा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्‍टूबर 2024 को हो रहे हैं. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हैं. जगह-जगह नेता चुनावी रैलियों, जनसभाएं और कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. आने-जाने के लिए लग्‍जरी कारों से लेकर हेलीकॉप्टर तक का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पूंडरी हलके के गांव करोड़ा में चुनावी कार्यक्रम में आए थे. यहां पर हुड्डा हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचे थे. गांव के सरकारी स्‍कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर के लिए अस्‍थायी हेलीपैड बनाया गया था.

दीपेंद्र हुड्डा हेलीकॉप्टर से उतरकर गांव करोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में चले गए. हेलीकॉप्टर बिना सुरक्षा के हेलीपैड पर ही खड़ा था. हेलीकॉप्टर देखने आस-पास के लोग पहुंचे. देखते ही देखते हेलीपैड के पास काफी भीड़ हो गई. बेकाबू भीड़ होने लगी तो हेलीकॉप्टर को पायलट ले उड़ा

कार्यक्रम से दीपेंद्र हुड्डा लौटे तो वहां से हेलीकॉप्टर उड़ान भर चुका था. बाद में दीपेंद्र हुड्डा को गन्‍नौर के कार्यक्रम में गाड़ी से ही रवाना होना पड़ा. उधर, मामले की शिकायत पुलिस के उच्‍च अधिकारियों को दी गई. तब कैथल SP ने VIP डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पूंडरी पुलिस थानाधिकारी रामनिवास को निलंबित कर दिया

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!