MP में पुलिस भी सुरक्षित नहीं पुलिस कर्मी से मोबाइल लूट कर भाग गए बाइक सवार बदमाश

मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां बदमाशों ने पुलिस कर्मी का मोबाइल लूटकर भाग खड़े हुए। इससे ऐसा लगता है कि एमपी में पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है

दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ बाबू जय अरोरा देर शाम पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे और मोबाइल उनके हाथ में था, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के तत्काल बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। शहर में जब पुलिस कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना का वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर से वायरल हो रहा है

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!