भाजपा किसानों युवाओं महिलाओं की घोर विरोधी सरकार है उमंग सिंघार

 मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आयोजित की गई प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा के तहत अलीराजपुर में किसान न्याय यात्रा को संबोधित किया। सिंघार ने अलीराजपुर में संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है, युवा विरोधी सरकार है, महिला विरोधी सरकार है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो या युवाओं की बात हो जब विधानसभा में इन वर्गों के मुद्दों को लेकर चर्चा होती है तो भाजपा भाग खड़ी होती है।
सिंघार ने कहा आज किसान को उसकी फसल का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं का ग्राफ बढ़ा है, वही युवाओं को नौकरी के नाम पर केवल सब्जबाग दिखाया गया हैं। प्रदेश में माफिया राज चल रहा है नार्शिग घोटाला, व्यापम घोटाला पेपर लीक घोटाला जैसे तमाम घोटाले से युवाओं को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है
सिंघार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब किसानों की बात करते हैं, युवाओं की बात करते हैं, किसानों, महिलाओं की बात करते हैं तो भाजपा नेता उनके बारे में अनर्गल और अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। यह बीजेपी का असली चेहरा है। मध्य प्रदेश में जब शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे, आज किसान दर दर की ठोकरे खा रहा है, ना तो उसे समर्थन मूल्य मिल रहा है और नहीं उसकी आए दोगनी हुई है, खेती को लाभ का धंधा बताने वाले आज मौन व्रत धारण करके बेटीहनीबैठ गए है। खेती आज लाभ का धंधा नहीं हानि का धंधा बन गई है। यह सरकार किसान विरोधी सरकार है युवा विरोधी सरकार है और महिला विरोधी सरकार है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!