ND vs BAN – अश्विन ने चेपॉक में लगातार दूसरा शतक जड़ा बांग्लादेश को पहले टेस्ट में चखाया मजा बने संकटमोचक

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में वह संकटमोचक साबित हुए हैं। उन्होंने चेपॉक में शतकीय पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। दिलचस्प बात यह है कि चेपॉक में यह अश्विन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक है

अश्विन ने जड़ा करियर का छठा टेस्ट शतक
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 101वां मुकाबला खेल रहे हैं। इसमें उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 108 गेंदों में करियर का छठा शतक जड़ा। इससे पहले चेपॉक में ही उन्होंने करियर का पांचवां टेस्ट शतक जड़ा था। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अश्विन ने 106 रनों की दमदार पारी खेली थी।
अश्विन के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन आठवें नंबर पर उतरे और शतक जड़ा। इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह नंबर सात या उससे निचले क्रम पर उतरकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने चार शतक लगाए हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव सात शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के नाम इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में चार शतक दर्ज हैं।
मैच में अब तक क्या हुआ
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। 34 के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मोर्चा ऋषभ पंत ने संभाला। उन्होंने जायसवाल के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, 26वें ओवर में हसन महमूद ने उन्हें आउट कर दिया। वहीं, जायसवाल 56 और केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने संभाला। दोनों के बीच 195* रनों की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत का स्कोर 80 ओवर में 339/6 है। अश्विन 102* और रवींद्र जडेजा 86* रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!