छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में मनोकामना ज्योति क्लश पंजीयन शुरू

जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में कुंवार नवरात्रि दिनांक 03-10-2024 से 11- 10-2024 की तैयारी शुरू हो गई है जो श्रद्धालुजन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करना चाहते हैं वे मंदिर पुजारी महाराज व मंदिर कार्यालय में संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर प्रबंधक सेवक साहू ने बताया तेल ज्योति कलश 801रू. राशि एवं

घी ज्योति कलश 1201रू. राशि निर्धारित की गई है संपर्क मोबाईल न. 8871305138 तथा मंदिर कार्यालय मोबाईल न. में फोन पे, गूगल पे के माध्यम से राशि जमा कर वाट्सअप से रसीद प्राप्त कर सकते है दीप प्रज्वलित शुभ मुहूर्त 11:30 बजे पर किया जाएगा! यह जानकारी प्रबंधक सेवक राम साहू ने दी

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!