जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में कुंवार नवरात्रि दिनांक 03-10-2024 से 11- 10-2024 की तैयारी शुरू हो गई है जो श्रद्धालुजन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करना चाहते हैं वे मंदिर पुजारी महाराज व मंदिर कार्यालय में संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं
छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर प्रबंधक सेवक साहू ने बताया तेल ज्योति कलश 801रू. राशि एवं
घी ज्योति कलश 1201रू. राशि निर्धारित की गई है संपर्क मोबाईल न. 8871305138 तथा मंदिर कार्यालय मोबाईल न. में फोन पे, गूगल पे के माध्यम से राशि जमा कर वाट्सअप से रसीद प्राप्त कर सकते है दीप प्रज्वलित शुभ मुहूर्त 11:30 बजे पर किया जाएगा! यह जानकारी प्रबंधक सेवक राम साहू ने दी