राजधानी के विधायक आवास परिसर में मिला युवक का शव शरीर पर मिले चोट के निशान

विधायक आवास में युवक की शव मिलने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया पुलिस के मुताबिक अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज का है

जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है. शव पर कई जगह गहरे जख्म के निशान तो दिख रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि मौत की असली वजह क्या है. पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए उसकी तस्वीरें पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सर्कुलेट करा दी हैं. उन्होंने बताया कि शव पर कुछ गंभीर चोट के निशान तो मिले हैं, लेकिन फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता. डीसीपी के मुताबिक युवक की पहचान होते ही काफी हद तक स्थिति साफ हो सकेगी

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!