मंत्री जी की अपने ही क्षेत्र में नहीं चली वीरेंद्र खटीक की बुलाई गई बैठक का विधायकों ने किया बहिष्कार इस MLA ने कह दी ये बात

रणधीर परमार, छतरपुर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की बुलाई गई बैठक का बीजेपी विधायकों ने बहिष्कार किया है. टीकमगढ़ सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के संसदीय क्षेत्र के तीन विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया है

जानकारी के मुताबिक छतरपुर विधायक ललिता यादव, बिजावर विधायक शुक्ला बब्लू और महाराजपुर विधायक कामख्या सिंह ने बैठक का बहिष्कार किया है. MLA ललिता यादव कहा कि यह बैठक सदस्यता अभियान के कार्यकर्ताओं की बैठक थी. बीते दिन पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भवर राजा ने केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे मुझ पर लगे आरोपों का यदि केंद्र मांगेगा तो बात और निकलकर आएगी मैं भी आयातित नेता के खिलाफ बोलूंगी.

विधायक ने कहा कि वह अपने क्षेत्र मे सदस्यता अभियान के काम में लगी हैं. पूर्व मंत्री के आरोप सही हैं. केंद्रीय मंत्री ने ऐसे सांसद प्रतिनिधि बनाए जो विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट थे. उन पर कई पर अपराधिक मामले दर्ज हैं पार्टी हाईकमान को सब जानकारी है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!