बनाए तो दो झापड़ दे देंगे RTO की गालीबाज महिला आरक्षक निलंबित, पत्रकारों से कहा- महिला हूं डायल 100 लगा दूंगी ऐसी की तैसी हो जाएगी

मध्य प्रदेश के अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाली गालीबाज महिला आरक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला का पत्रकारों से गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद परिवहन विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं Sub Inspector मीनाक्षी के खिलाफ भी विभाग जल्द एक्शन लेगा

दरअसल बीते दिनों मामला सामने आया था कि अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर महिला आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रही हैं। जिस पर कुछ पत्रकार पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। तभी आरटीओ चेक प्वाइंट आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उन्हें देख लिया और उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी साथ ही गाली गलौच कर डायल 100 में फोन करने की धमकी दी साथ ही कहा कि महिला हूं, डायल 100 लगा दूंगी ऐसी की तैसी हो जाएगी

वीडियो वायरल होते ही संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन ग्वालियर ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने और विभाग से जुड़ी हुई शिकायतों के चलते गाज गिरी है

 

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!