किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा और सबसे कम शराब पीते हैं CG और MP चौंकाने वाले सामने आई पूरी List यहां देखें अपने राज्य का नंबर

शराब एक ऐसी चाज है जिस इंसान को इसकी लत लग जाती है वो छूटना मुश्किल होता है यही कारण है कि पेट्रोलियम उत्पादों के बाद सबसे अधिक राजस्व शराब से आता है भारत में शराब के ज़रिए सरकार काफ़ी टैक्स वसूलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राज्य के लोग शराब पर सबसे ज़्यादा पैसे खर्च करते हैं और किस राज्य के लोग सबसे कम पैसे खर्च करते हैं

 

देश में आप कहीं भी चले जाएं, शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। ऐसे समय में वित्त मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPF) की एक अध्ययन रिपोर्ट सामने आई है, जिसके जरिए यह देखा गया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शराब पर प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक खपत व्यय देश में सबसे ज्यादा है

NSSO के 2011-12 के सर्वे में आंध्र प्रदेश के लोग शराब पर सबसे अधिक खर्च करते हैं, यहां शराब पर प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक उपभोग व्यय 620 रुपये है, वहीं सीएमआईई के कंस्यूमर पिरामिड्स हाउसहोल्ड सर्वे के अनुसार तेलंगाना में सबसे अधिक औसत वार्षिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय 1,623 रुपये (2022-23 के लिए वर्तमान मूल्य) है

शराब पर सबसे कम खर्च करने वाला राज्य

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि NSSO और CMIE के आंकड़ों के अनुसार, शराब पर सबसे कम खर्च करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, यहां के लोग क्रमशः 75 रुपये और 49 रुपये खर्च करते हैं। NSSO के सर्वे में सामने आया है कि शराब पर अधिक खर्च करने वाले राज्यों में केरल (486 रुपये), हिमाचल प्रदेश (457 रुपये), पंजाब (453 रुपये), तमिलनाडु (330 रुपये) तथा राजस्थान (308 रुपये) शामिल हैं

सबसे ज्यादा टैक्ट वसूलने वाला राज्य

CMIE के अनुसार, 2022-23 के लिए मौजूदा कीमतों पर उच्च औसत वार्षिक प्रति व्यक्ति खर्च करने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश 1,306 रुपये, छत्तीसगढ़ 1,227 रुपये, पंजाब 1,245 रुपये और ओडिशा 1,156 रुपये शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसासबस सबसे कम कर वसूलने वाला राज्य झारखंड (NIPFP) था जहां कर वसूलने की दर 67% थी। वहीं गोवा में सबसे ज्यादा टैक्स वसूला गया, जहां टैक्स वसूलने की दर 722% थी

शराब पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले राज्य

क्रमांक राज्य शराब पर खर्च (₹) – 2022-23

1 तेलंगाना 1623

2 आंध्र प्रदेश 1306

3 पंजाब 1245

4 छत्तीसगढ़ 1227

5 ओडिशा 1156

6 तमिलनाडु 841

7 हरियाणा 812

8 झारखंड 624

9 गोवा 445

10 केरल 379

शराब पर सबसे कम खर्च करने वाले राज्य

क्रमांक राज्य शराब पर खर्च (₹) – 2022-23

1 उत्तर प्रदेश 49

2 राजस्थान 140

3 त्रिपुरा 148

4 मध्य प्रदेश 197

5 असम 198

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!