मध्य प्रदेश को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिल सकता है 30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव वीणा राणा का कार्यकाल खत्म हो रहा है जिसके बाद प्रदेश के नए मुख्य सचिव को लेकर सरकार विचार मंथन कर रही है मुख्य सचिव पद के लिए कुछ नाम निकलकर सामने आ रहे हैं जिनमें अनुराग जैन एसएन मिश्रा डॉक्टर राजेश राजौरा और मोहम्मद सुलेमान के नाम पर चर्चा हो रही है प्रदेश में यह भी चर्चा तेज है कि वीणा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा सकता है
गौरतलब है कि वीणा राणा का 31 मार्च 2024 को रिटायरमेंट हो रहा था लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। केंद्र सरकार से अनुरोध कर 6 महीने सेवा वृद्धि की गई थी अब 30 सितंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके बाद यह देखना होगा कि एक बार फिर उनके कामकाज को देखते हुए कार्यकाल बढ़ाया जाता है या फिर उनकी जगह नया चेहरा मुख्य सचिव के रूप में देखने को मिलेगा