शादी करवाने का बना रहा था दबाव सो रहे माता-पिता पर कुल्हाडी से हमला कर किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के झासी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहा एक शख्स ने कुल्हाडी वार कर माता-पिता और भाई को गभीर रूप से घायल कर दिया फिर आरोपी युवक ने कुए मे कूदकर अपनी जान दे दी इस घटना के बाद गाव में हडकप मच गया मृतक मानसिक तौर पर विच्छेद बताया जा रहा है वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची शव को कुए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

माता-पिता से शादी करवाने का बना रहा था दबाव

शुरुआती जाच मे पुलिस को पता चला है कि मृतक अपने परिजनों पर खुद की शादी का दबाव बना रहा था यह घटना जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र मे ग्राम राजपुर में हुई यहा रहने वाले 52 वर्षीय दिनेश समेले अपनी 48 वर्षीय पत्नी प्रवेश और दो बेटे राहुल सुमित और बेटी सोनिया के साथ रहते है वो खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है परिजनो के मुताबिक राहुल मानसिक रूप से विच्छित था और माता-पिता से शादी करवाने का दबाव बना रहा था जिसे लेकर घर में झगडा होता था

रविवार रात उसका अपने पिता के साथ झगडा हुआ इस कारण सोमवार सुबह उसने गुस्से मे आकर पहले परिवार पर जानलेवा हमला किया फिर कुए मे कूदकर अपनी जान दे दी मृतक का रिश्तेदार धीरज समेले ने बताया कि हमारे चाचा का लडका पिछले 7-8 साल से मानसिक रूप से विच्छित था सोमवार हैडपप से पानी भरने के बाद वह घर आया और सो रहे माता-पिता प कुल्हाडीे  हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पास में सो रहे उसके भाई सुमित ने माता-पिता को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी कुल्हाडी से हमला कर दिया और वह भाग गया। इसके बाद कुए मे कूद कर सुसाइड कर ली

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!