शेख हसीना के प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने और देश छोडने के बाद भी बाग्लादेश मे हिसा रुक नही रही है अब उपद्रवी अल्पसख्यक हिदुओ शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थको और उनके प्रतिष्ठानो को निशाना बना रहे है सोमवार को जेसोर में एक होटल मे उपद्रवियो ने आग लगा दी जिसमे आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए
जिस होटल मे आगजनी हुई वह आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का है चकलादार जेसोर जिले के आवामी लीग महासचिव है डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने आगजनी की खबर की पुष्टि की मृतको मे से दो की पहचान 20 वर्षीय चयन और 19 वर्षीय सेजन हुसैन के रूप मे हुई है जशोर जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन-या-रशीद ने बताया कि कम से कम 84 लोगो का अस्पताल मे इलाज चल रहा है जिनमे से अधिकाश छात्र है
अवामी लीग के सासद के आवास पर तोडफोड
उपद्रवियो ने अवामी लीग के सासद काजी नबील के आवास पर भी तोडफोड की और आग लगा दी बाग्लादेश के क्रिकेटर लिटन दास और पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घरो को भी आग के हवाले कर दिया गया बता दे कि मुर्तजा आवामी लीग के नेता है उन्होने जनवरी में हुए आम चुनावों में शेख हसीना की पार्टी से चुनाव लडा था और संसद सदस्य बने थे लिटन दास बाग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और ओपनर है वह अल्पसख्यक हिदू समुदाय से आते है
राजधानी ढाका मे विभिन्न स्थानो पर हजारो लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे का जश्न मनाते देखे गए जश्न के दौरान कुछ लोगों ने चित्तरमोर इलाके मे जाबिर होटल मे आग लगा दी और उसके फर्नीचर को तोड-फोड दिया इसके अतिरिक्त जिला अवामी लीग कार्यालय और शरशा और बेनापोल क्षेत्रो मे तीन और अवामी लीग नेताओं के घरो पर उपद्रवियो द्वारा हमला किया गया