विजयवर्गीय को खिलाए गुलाब जामुन तो काग्रेस जिलाध्यक्ष सस्पेड यहा पढे Letter और देखे

इदौर के काग्रेस अध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय को गुलाब जामुन खिलाना महगा पड गया शहर के काग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को सस्पेड कर दिया गया है सोमवार को काग्रेस ने दोनो से 7 दिन मे जवाब मागा है जवाब आने तक दोनो सस्पेड रहेगे

दरअसल मामला 17 जुलाई को इदौर के गाधी भवन कार्यालय का है एमपी के कैबिनेट मत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर मे 51 लाख पौधे रोपने की अपील करने के बाद सहयोग मागने गए थे यहा शहर के अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने विजयवर्गीय का हार और फूल की माला पहनाकर स्वागत किया समोसे और गुलाब जामुन का नाश्ता भी कराया इसी बात को लेकर काग्रेस हाईकमान नाराज है हाईकमान ने कहा है कि दोनो ने गाधी भवन मे ऐसे शख्स का स्वागत किया जिसने लोकतत्र की हत्या की है

काग्रेस पार्टी ने जारी किया लेटर

जानकारी के अनुसार इदौर काग्रेस के चड्ढा और यादव को 20 जुलाई को ही सात दिन के लिए निलबित कर दिया था पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस लेटर को छुपाए रखा लेटर मे कहा गया है कि एक ऐसा व्यक्ति (विजयवर्गीय) जिसने मा अहिल्या की नगरी मे लोकतात्रिक मूल्यो की हत्या की एव इदौर की जनता से उनके मत का अधिकार छीनने का कार्य करके देश-विदेश मे इदौर को शर्मसार किया जिसकी निदा इदौर वासियो ने भी की ऐसे व्यक्ति का स्वागत सत्कार इन्दौर जिला काग्रेस कमेटी गाधी भवन मे करना अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है

अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से किया मना

निलबन के बाद शहर काग्रेस अध्यक्ष रहे चड्‌ढा अचानक दिल्ली पहुच गए उन्होने कहा कि आज दिल्ली मे हू रात को लौटकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखूगा ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!