इदौर के काग्रेस अध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय को गुलाब जामुन खिलाना महगा पड गया शहर के काग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को सस्पेड कर दिया गया है सोमवार को काग्रेस ने दोनो से 7 दिन मे जवाब मागा है जवाब आने तक दोनो सस्पेड रहेगे
दरअसल मामला 17 जुलाई को इदौर के गाधी भवन कार्यालय का है एमपी के कैबिनेट मत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर मे 51 लाख पौधे रोपने की अपील करने के बाद सहयोग मागने गए थे यहा शहर के अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने विजयवर्गीय का हार और फूल की माला पहनाकर स्वागत किया समोसे और गुलाब जामुन का नाश्ता भी कराया इसी बात को लेकर काग्रेस हाईकमान नाराज है हाईकमान ने कहा है कि दोनो ने गाधी भवन मे ऐसे शख्स का स्वागत किया जिसने लोकतत्र की हत्या की है
काग्रेस पार्टी ने जारी किया लेटर
जानकारी के अनुसार इदौर काग्रेस के चड्ढा और यादव को 20 जुलाई को ही सात दिन के लिए निलबित कर दिया था पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस लेटर को छुपाए रखा लेटर मे कहा गया है कि एक ऐसा व्यक्ति (विजयवर्गीय) जिसने मा अहिल्या की नगरी मे लोकतात्रिक मूल्यो की हत्या की एव इदौर की जनता से उनके मत का अधिकार छीनने का कार्य करके देश-विदेश मे इदौर को शर्मसार किया जिसकी निदा इदौर वासियो ने भी की ऐसे व्यक्ति का स्वागत सत्कार इन्दौर जिला काग्रेस कमेटी गाधी भवन मे करना अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है
अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से किया मना
निलबन के बाद शहर काग्रेस अध्यक्ष रहे चड्ढा अचानक दिल्ली पहुच गए उन्होने कहा कि आज दिल्ली मे हू रात को लौटकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखूगा ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है