भिलाई मे एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को चलती कार से फेक दिया वही युवक ने अपनी पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश भी की इस दौरान पत्नी प्रियका सिह का पैर कार से कुचल गया इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं पीड़िता के परिजनों ने भिलाई नगर थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराई है पीडिता प्रियका सिह को आसपास के लोगो ने लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल पहुचाया जहा से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
दरअसल 24 वर्षीय प्रियका सिह की शादी सेक्टर 4 निवासी रजत प्रताप सिंह से साल 2023 के जून महीने मे हुई थी लेकिन शादी के दो महीने बाद से प्रियका और रजत में पारिवारिक विवाद शुरू हो चुका था इस विवाद के चलते प्रियका 4 महीने से अपने ससुराल में रह रही थी प्रियका आज अपनी दादी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर वापस सेक्टर 5 स्थित निवास पर ला रही थी। इसी दौरान सनकी युवक रजत सेक्टर 5 चौक के पास पहुचा और अपनी पत्नी प्रियका को जबरदस्ती कार मे बिठाने की कोशिश करने लगा
प्रियका की दादी को उसने कार मे पहले ही बिठा लिया था उसके बाद दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया प्रियका गाडी मे बैठने से मना करने लगी लेकिन सनकी रजत प्रताप सिह ने अपनी पत्नी प्रियका का गला दबाकर कार से घसीटा और चलती कार से फेक दिया इस दौरान प्रियका का पैर कार से कुचल गया वही प्रियका की दादी को कार मे बिठाकर घर ले गया आरोपी युवक ने 72 वर्षीय उर्मिला देवी के साथ भी मारपीट की है पीडिता के परिजनो ने आरोपी पति के खिलाफ भिलाई नगर थाना मे शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जाच कर रही