अपने वादे के अनुसार स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र को दी सौगात स्थानीय लोगों को मिलेगा बेहतर उपचार
सहज सरल और सौम्य छवि वाले मनेद्रगढ के स्थानीय विधायक ने अपने वादा पूरा करते हुए जिले और सभाग को बडी सौगात दिलाई है राज्य के स्वास्थ्य मत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा सभाग को 15 विशेषज्ञ चिकित्सको की सौगात दी है जिसमे से 4 विशेषज्ञ चिकित्सक एमसीबी जिले में और 3 की पदस्थापना कोरिया जिले मे की गई है
गौरतलब है कि स्थानीय लोगो की लबे समय से ये माग थी कि क्षेत्र मे विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति हो लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और तत्कालीन स्थानीय विधायक ने क्षेत्र की जनता की मांगों को अनसुना किया विधायक बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगो से वादा किया था कि वो उनकी इस अति आवश्यक माग को जरूर और जल्द पूरा करेगे इस वादे को पूरा करते हुए अतत स्वास्थ्य मत्री ने क्षेत्र को एक निश्चेतना विशेषज्ञ एक ई एन टी विशेषज्ञ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना करते हुए अपनी बात को पूरा किया है
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश मे निश्चेतना विशेषज्ञ डा कलिदर सिह पैको को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र चिरमिरी (एफ आर यू) ई एन टी विशेषज्ञ डा अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र मनेद्रगढ (एफ आर यू) स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र मनेद्रगढ (एफ आर यू) और एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ डा शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र चिरमिरी (एफ आर यू) मे पदस्थ किया है