काग्रेस सासद और लोकसभा मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची रामचेत को गिफ्ट दिया है राहुल ने रामचेत को जूते-चप्पल सिलने की मशीन भिजवाई है इस मशीन से वह अपने काम को आसानी से कर सकेगे
बता दें कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट मे पेशी से लौटते वक्त राहुल गाधी ने मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे और उनसे बातचीत की थी
राहुल गाधी 26 जुलाई को जब सुल्तानपुर से दिल्ली लौट रहे थे तो उन्होने अपनी गाडी मोची रामचेत के दुकान पर रुकवा ली ती इस दौरान उन्होने मोची से बात की और जूते और चप्पलों मे टाके भी लगाए राहुल गाधी ने इस दौरान मोची के बेटे से भी बात की मोची की दुकान पर राहुल गाधी को बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए देखते ही देखते राहुल की एक झलक पाने के लिए सैकडो की संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए
राहुल गाधी सुल्तानपुर कोर्ट मे मानहानि के मामले मे अपना बयान दर्ज करवाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वे गाड़ी से उतरकर रामचेत नाम के एक मोची की दुकान की ओर चल पडे थे
40 सालो से स्थापित जूते बनाने की दुकान
इस दौरान वह दुकान पर रामचेत के बगल बैठे और हालचाल लिया साथ ही उन्होने रोजगार और रामचेत के घर का भी हाल जाना करीब 40 सालो से जूते बनाने की दुकान चला रहे रामचेत से राहुल की मुलाकात कुछ देर तक बातचीत चली रामचेत राहुल गांधी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे
सुल्तानपुर कोर्ट मे बयान दर्ज कराने के बाद राहुल गाधी ने मोची रामचेत के अलावा लोको पायलट्स से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था इस दौरान लोको पायलट्स ने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारो और सुविधाओं को लेकर थोडी जागृत हुई है वही राहुल गाधी ने लोको पायलट्स से कहा कि आप सभी को यह भरोसा दिलाता हू कि मै इसी तरह आपकी आवाज बुलद करता रहूगा और आपको न्याय दिलवा कर रहूगा बता दे कि लोको पायलट्स से राहुल गाधी की यह दूसरी मुलाकात थी