आत्मनिर्भर पचायत-समृद्ध मध्यप्रदेश सगोष्ठी मे शामिल हुए उपमुख्यमत्री राजेद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश का ग्रामीण विकास पूरे देश मे आदर्श बने इसके लिए अभिनव प्रयासो को विस्तारित करे-उप-मुख्यमत्री श्री शुक्ल

उप-मुख्यमत्री श्री राजेद्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाना है तो पचायतो को आत्मनिर्भर बनाना होगा उन्होने कहा कि प्रधानमत्री श्री नरेद्र मोदी ने सकल्प लिया है कि अमृतकाल मे भारत को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाये केद्रीय बजट मे ग्रामीण विकास के प्रावधान मे 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सतत प्रावधान किए जा रहे है आज सिचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है ग्रामीण क्षेत्रो मे जल-जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल पहुचाया जा रहा है प्रधानमत्री आवास योजना आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण सडक योजना आजीविका मिशन आदि के माध्यम से ग्रामीण जीवन को सहज और सशक्त किया जा रहा है उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओ का उचित लाभ सुनिश्चित करने और हर पात्र को लाभान्वित करने के लिए मैदानी अमले का प्रशिक्षित होना आपसी समन्वय होना आवश्यक है उन्होने कहा कि सकल्प और समर्पण से ग्रामीण विकास का नया अध्याय लिख सकते है उप-मुख्यमत्री श्री राजेद्र शुक्ल कुशाभाऊ ठाकरे इटरनेशनल कन्वेशन सेटर भोपाल मे आत्मनिर्भर पचायत- समृद्ध मध्यप्रदेश गष्ठी शामिल हुए

क्षमता उन्नयन कर दृढ इच्छाशक्ति से प्रयास करे योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन करे

ग्रामीण क्षेत्रो मे शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे है उन्होने कहा कि आगामी वर्षो मे सामुदायिक केद्रो मे जिला चिकित्सालय स्तर की सुविधाए प्राप्त होगी मुख्यमत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व मे दृढ इच्छाशक्ति से ग्रामीण सेवाओ को सशक्त करने के लिए समस्त आवश्यक ससाधन उपलब्ध कराये गये है उप-मुख्यमत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों मे बेहतर कनेक्टिविटी है बिजली है पानी है आज हम तेज गति से आगे बढने के लिए तैयार है हमे अपनी क्षमता का उन्नयन कर दृढ इच्छाशक्ति से प्रयास करने होगे हमे नवाचारो को अभिनव प्रयासो को पूरे प्रदेश मे विस्तारित करना होगा ताकि मध्यप्रदेश का ग्रामीण विकास पूरे देश मे माडल बने उप- मुख्यमत्री श्रीं शुक्ल ने आत्मनिर्भर पचायत-समृद्ध मध्यप्रदेश सगोष्ठी मे त्रिस्तरीय पचायत के सदस्यो और विशेषज्ञो की सहभागिता उत्कृष्ट प्रयासो के साझाकरण के अभिनव प्रयास की सराहना की और सफलता की शुभकामनाए दी

उप-मुख्यमत्री श्री शुक्ल ने रीवा जिले मे गौ-वश सरक्षण और सवर्धन के प्रयासो की जानकारी दी उन्होने गौशाला को आत्मनिर्भर और रोजगारो के सृजन का केद्र बनाने के प्रयासों को साझा किया साथ ही गौ-शालाओं से संबंधित शासकीय योजनाओं में प्रावधानो को सशक्त बनाने के लिए अनुभव आधारित सुझाव दिये सगोष्ठी मे गौ-वश सरक्षण के लिए बसामन मामा गौ-वश वन्य विहार रीवा की सकल्पना व्यवस्था और कार्यान्वयन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया

मत्री पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग श्री प्रहलाद सिह पटेल राज्य मत्री (स्वतत्र प्रभार) पशुपालन एव डेयरी विभाग श्री लखन पटेल राज्य मत्री (स्वतत्र प्रभार) सस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एव धर्मस्व विभाग श्री धर्मेद्र सिह लोधी राज्य मत्री पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिह अपर मुख्य सचिव पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग श्री मलय श्रीवास्तव सहित जिला एव जनपद पचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित मध्यप्रदेश की विभिन्न ग्राम पचायतो के सरपच उपस्थित थे

अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय सगोष्ठी के विभिन्न विषयो और अब तक हुई गतिविधियो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होने बताया कि सगोष्ठी मे त्रिस्तरीय पचायत व्यवस्था के प्रतिनिधियो को शामिल किया गया है कृषि को लाभकारी बनाने हरित मध्यप्रदेश शहरीकरण से पचायतो पर प्रभाव केन्द्र पोषित योजनाओ का क्रियान्वयन पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन तथा वन क्षेत्र से लगी पचायतो के सम्मुख चुनौतियो पर चर्चा के साथ ही ई-पचायत व्यवस्था और पचायतो की कार्य प्रणाली मे तथा पारदर्शिता आदि विषयो पर मथन सके साथ ही विभागीय अधिकारियो द्वारा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी

बसामन मामा गौ-वश वन्यविहार और डिजीलॉकर फ्रेडली पचायत पर दिया गया प्रस्तुतीकरण

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत श्री हलधर मिश्रा ने रीवा जिले मे गौ-वश सरक्षण और सवर्धन के प्रयासो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होने 10 हजार गौ-वश की क्षमता वाले 52 एकड मे फैले हुए बसामन मामा गौ-वश वन्य विहार बनाने के विभिन्न चरणो स्थल का चयन चारागाह की व्यवस्था वन्यविहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक गतिविधिया रोजगार का सृजन एफपीओ का गठन एव सहभागिता जन-सहयोग से सचालन और विभिन्न अतर्विभागीय समन्वय के विषयो की जानकारी दी श्री पकज दडोतिया मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत अबेडकर नगर ने डिजीलाकर फ्रेडली पचायत की कार्ययोजना और लाभो की जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि इससे दस्तावेजो की सुरक्षा सुनिश्चित होती है साथ ही सहज उपलब्धता से सेवाओ का तेजी से प्रदाय सुनिश्चित होता है पचायत एव ग्रामीण विकास मत्री श्री पटेल ने सभी पचायतो के प्रतिनिधियो से आह्वान किया कि इन नवाचारो और अभिनव प्रयासों को सबधित पचायतो मे अपनाने के प्रयास करे

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!