अनुपूरक बजट साय सरकार ने प्रथम अनुपूरक मे 7 हजार 329 करोड रूपए का किया प्रावधान महतारी वदन योजना नियद नेल्लानार पीएम जनमन योजना के साथ ही खेल सुविधाओ के लिए प्रावधान शामिल

साय सरकार का विधानसभा मे प्रथम अनुपूरक पारित

वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक में 7 हजार 329 करोड़ रूपए का प्रावधान

महतारी वदन योजना नियद नेल्लानार पीएम जनमन योजना के साथ ही खेल सुविधाओ के लिए प्रावधान शामिल मुख्यमत्री तीर्थ यात्रा पुन होगी शुरू

छत्तीसगढ का बजट का आकार बढकर हुआ 01 लाख 54 हजार 775 करोड रूपए

रायपुर 23 जुलाई 2024/ मुख्यमत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित हुआ वित्त मत्री श्री ओ पी चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 7 हजार 329 करोड रूपए के प्रथम अनुपूरक मे महतारी वदन योजना लोकनायक जयप्रकाश सम्मान निधि नियद नेल्लानार पीएम जनमन योजना के साथ ही खेल सुविधाओ

आगनबाडी भवन देवगुडियो के निर्माण उन्नयन इन्क्यूबवेशन सेटर की स्थापना सहित अनेक विकास कार्यो के लिए प्रावधान रखे गए है मुख्यमत्री तीर्थ यात्रा योजना पुर शुरू की जा रही है इसके लिए भारत बजट प्रावधान रखा गया है

साय सरकार ने प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सकल्प को पूरा करने छत्तीसगढ विजन (अमृतकाल 2047) को दृष्टिगत रखते हुए अनुपूरक बजट विधानसभा मे प्रस्तुत किया जिसे विस्तृत चर्चा के पश्चात ध्वनिमत से पारित किया गया। वित्त मत्री श्री ओ पी चौधरी ने विधानसभा मे अनुपूरक बजट मे चर्चा के दौरान बताया कि वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट मे व्यय का प्रावधान – 1 लाख 47 हजार 446 करोड तथा प्रथम अनुपूरक 7 हजार 329 करोड रूपए को मिलाकर अब बजट का आकार 01 लाख 54 हजार 775 करोड रूपए हो गया है प्रथम अनुपूरक मे राजस्व व्यय-6 हजार 825 करोड पूजीगत व्यय-504 करोड कुल व्यय -7 हजार 329 करोड है

वित्त मत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलबन एव सशक्तीकरण को बढवा देने के लिए सचालित की जा रही है महतारी वदन योजना के लिए प्रथम अनुपूरक मे 4 हजार 900 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है राज्य के लोकतत्र सेनानियो (मीसाबदियो) को लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि अतर्गत 42 करोड का आकस्मिकता निधि अग्रिम स्वीकृत करते हुए भुगतान किया गया है अग्रिम की प्रतिपूर्ति हेतु प्रथम अनुपूरक मे 42 करोड का प्रावधान किया गया है

वित्त मत्री ने बताया कि राज्य के बस्तर क्षेत्र मे वामपथ उग्रवाद से अधिक प्रभावित 5 जिलो-दतेवाडा सुकमा बीजापुर नारायणपुर एवं कांकेर के गावो मे अतिम छोर तक विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नियद नेल्लानार आपका अच्छा गाव योजना अतर्गत 53 सीआरपीएफ कैपो के निर्माण एव क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रथम अनुपूरक मे 5 करोड का प्रावधान किया गया है इन क्षेत्रो मे खेल सुविधाओ के विकास हेतु 2 करोड का प्रावधान किया गया है 18 नवीन प्राथमिक शाला खोले जाने हेतु प्रथम अनुपूरक मे 1 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है 02 नवीन छात्रावास एव 12 छात्रावासो मे सीट वृद्धि हेतु प्रथम अनुपूरक में 88 लाख का प्रावधान किया गया है

वित्त मत्री ने कहा कि देश के सभी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो मे पीवीटीजी के समग्र विकास हेतु चलाई जा रही प्रधानमत्री जनमन योजना तहत राज्य मे विशेष रूप से पिछडी जनजाति समूह के परिवारों एव बसाहटो के विकास हेतु बहुउद्देश्यीय केन्द्रो के निर्माण के लिये प्रथम अनुपूरक मे 20 करोड़ का प्रावधान है। इन क्षेत्रो मे 57 मोबाईल मेडिकल यूनिट के सचालन हेतु अनुपूरक मे 2 करोड 72 लाख का प्रावधान है पीव्हीटीजी बसाहटो के विद्युतीकरण हेतु अनुपूरक बजट मे 3 करोडो लाख का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है

वित्त मत्री ने कहा कि राज्य मे ग्रीन ट्रासपोर्ट को बढावा देने हेतु ई- बस सेवा योजना अतर्गत रायपुर दुर्ग बिलासपुर एव कोरबा हेतु कुल 240 बसो के इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेट जिसकी अनुमानित लागत 66 करोड है के लिए प्रथम अनुपूरक मे 40 करोड का प्रावधान किया गया है इसी प्रकार छत्तीसगढ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनो की खरीदी को प्रोत्साहित करने के लिए लोगो को सब्सिडी प्रदाय करने हेतु वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट मे 30 करोड का प्रावधान किया गया है इस योजना को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला है अत योजना मे अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए प्रथम अनुपूरक मे 20 करोड का अतिरिक्त प्रावधान रखा गया है

वित्त मत्री ने कहा कि राज्य मे सडको के अनुरक्षण एव सधारण हेतु 150 करोड का प्रावधान प्रथम अनुपूरक मे किया गया है प्रदेश में 3 हजार 352 आगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु प्रथम अनुपूरक मे 50 करोड का प्रावधान रखा गया है ग्रामीण क्षेत्र मे सभी आगनबाडियो के भवन स्वीकृत हो गये है लोक निर्माण विभाग के विश्राम भवनो ट्राजिट हास्टल एव कार्यालय भवनो मे ऑनग्रिड सोलर प्लाट की स्थापना एव अनुरक्षण कार्य हेतु प्रथम अनुपूरक मे 5 करोड का प्रावधान किया गया है मुख्यमत्री ग्राम सडक एव विकास योजना अतर्गत मुख्य बजट मे 94 करोड 38 लाख का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्रों में 67 नवीन सडको के निर्माण कार्य जिनकी अनुमानित लागत 170 करोड है के लिए प्रथम अनुपूरक में 25 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है

वित्त मत्री ने कहा कि वन प्रबधन समितियो को बास कूपो एव काष्ठ कूपो के विदोहन से प्राप्त होने वाले वनोपज के मूल्य का लाभाश वितरण हेतु 31 करोड का प्रावधान किया गया है बिगडे वनो के सुधार एव बास वनो के सुधार हेतु 25 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर मे वन्यप्राणियो की खाद्य सामग्री हेतु 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है 27 वी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु 7 करोड 50 लाख का प्रावधान किया गया है तेन्दूपत्ता सग्राहक परिवारो को चरणपादुका प्रदाय करने हेतु 5 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है

वित्त मत्री ने कहा कि मिलेट उत्पादो के प्रचार-प्रसार एव विकास कार्यो के लिए 5 करोड का प्रावधान किया गया है सयुक्त वन प्रबधन का सुदृढीकरण एव विकास योजना अतर्गत देवगुडियो के निर्माण उन्नयन एव सरक्षण हेतु 3 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है राज्य मे लाख उत्पादन मे वृद्धि तथा उत्पादित लाख प्रसंस्करण आदि को बढावा देकर कृषको के आय मे वृद्धि करने हेतु केन्द्रो के सुदृढीकरण अनुसधान एव क्षमता विकास कार्य के लिए 1 करोड का प्रावधान किया गया है छत्तीसगढ राज्य जलवायु परिवर्तन केन्द्र के उन्नयन एव सुदृढीकरण हेतु 2 करोड 50 लाख का प्रावधान किया गया है

हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल मे प्रारभ की गयी मुख्यमत्री तीर्थ यात्रा योजना जिसे पिछली सरकार द्वारा बद कर दिया गया था को पुन प्रारभ किया गया है इस योजना के अतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको एव दिव्यागो को देश के प्रमुख तीर्थों की यात्रा कराने हेतु अनुपूरक मे 25 करोड का प्रावधान किया गया है।

राज्य की नदियो नालो को प्रदूषण से बचाने हेतु सीवरेज ट्रीटमेट प्लाट बनाकर जल को उपचारित कर शुद्ध बनाने के लिये 260 करोड का प्रावधान किया गया है प्रदेश मे साईस सिटी की स्थापना हेतु 36 करोड 81 लाख का प्रावधान किया गया है। नवा रायपुर अटल नगर मे इनोवेशन हब एव Incubation Center की स्थापना हेतु 10 करोड का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2014 में 300 स्टार्टअप से आज वर्ष 2024 मे भारत में स्टार्टअप की संख्या 400 गुना बढ़कर लगभग 1,27,000 हो गई है इनमे 100 से अधिक यूनिकॉर्न है

नवा रायपुर मे खेल काम्पलेक्स निर्माण हेतु 2 करोड का प्रावधान किया गया है। राज्य मे राष्ट्रीय खेल 2028 (नेशनल गेम्स) के आयोजन से सबधित आवश्यक तैयारियो हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है 30 बिस्तर सिविल अस्पताल माना जिला-रायपुर मे 150 बिस्तरीय प्रातीय नेत्र सस्थान की स्थापना के लिये 61 पदो के सृजन हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है नगरीय निकायो मे नालदा परिसर की तर्ज पर 22 स्थानो पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी सह रीडिग जोन के निर्माण हेतु वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में 148 करोड का प्रावधान किया गया है इनमे से 13 नगरीय निकायो मे सेन्टल लाईब्रेरी सह रीडिग जोन निर्माण हेतु 85 करोड की स्वीकृति दी गयी है

एक जुलाई 2024 से लागू 3 नये आपराधिक कानूनो-भारतीय न्याय सहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता एव भारतीय साक्ष्य संहिता के नियमो के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण एव सूचना प्रौद्योगिकी सबधित मदो मे अनुपूरक अतर्गत 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है समग्र शिक्षा अतर्गत 1464 शालाओं के लिए 4392 गैर शिक्षकीय पदो के सृजन तथा 10 कस्तूरबा गाधी बालिका आवासीय विद्यालय के उन्नयन हेतु 2 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है दवाई क्रय हेतु स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2024-25 के बजट मे 154 करोड का प्रावधान है तथा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालो उप प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे दवाई की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 90 करोड का अतिरिक्त प्रावधान किया है

वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट की चर्चा मे पूर्व मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल विधायक सर्वश्री अटल श्रीवास्तव उमेश पटेल श्रीमती अनिला भेडया श्रीमती सगीता सिन्हा रामकुमार यादव देवेद्र यादव कुवर सिह निषाद राघवेन्द्र कुमार सिह ने अनुदान मागो के विरोध मे अपनी बात रखी इसी प्रकार सर्वश्री अजय चद्राकर धर्मजीत सिह अनुज शर्मा श्रीमती भावना बोहरा सर्वश्री नीलकठ टेकाम मोती लाल साहू गुरु खुशवत सिह साहेब गजेन्द्र यादव ने अनुदान मागो के पक्ष मे अपनी बात रखी

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!