ट्रेन में चढ़ने के दौरान छात्र का फिसला पैर, और चली गई जान, घटना CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर 18 जून को ट्रेन में चढ़ते वक्त पीएससी का एक छात्र हादसे का शिकार हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। वहीं रेलवे स्टेशन पर हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ने के दौरान छात्र का पैर फिसला और वो सीधे ट्रेन के नीचे आ गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम 26 वर्षीय लोकेंद्र कुमार पिता विजय पाठक निवासी संदेड़ी ग्राम जिला पन्ना है। वह एमपी पीएससी की तैयारी कर रहा था। उसका 23 जून को पेपर था, इसलिए उसने अपना परीक्षा सेंटर पन्ना चयन किया था। वह मंगलवार रात हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचा। पुलिस के अनुसार उसका रिजर्वेशन नहीं था, इसलिए जनरल कोच में सीट पाने के लिए चढ़ने लगा। हड़बड़ाहट में लोकेंद्र का पैर फिसला, जिससे वह गेप में घुस गया। इसी वजह से उसका हाथ पाइप से फिसला और वह गिर गया। चूंकि ट्रेन चल रही थी, इसलिए वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया।

लोगों ने रुकवाई ट्रेन 

जब लोगों ने छात्र को ट्रेन के नीचे आता देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद ट्रेन रुकी। इस दौरान लोकेंद्र के पसली, सीने और सिर में अंदरूनी चोट लगी। जब उसे बाहर निकाला तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!