वडोदरा में देर रात खेला गया मर्डर का खेल, साजिद उर्फ चंदू की चाकू से गोदकर हत्या

एक ओर जहां वडोदरा शहर में पुलिस रथयात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. फिर देर रात वडोदरा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना से शहर के संवेदनशील इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. चर्चा है कि साजिद उर्फ चंदू की हत्या उसके कुछ करीबी लोगों ने ही की है. घटना के बाद पुलिस हत्यारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पता चला है कि पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों की तलाश भी कर रही है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के तुलसीवाड़ी निवासी साजिद उर्फ चंदू ताजियावाला नामक चर्चित युवक की रात के करीब 10 बजे संगम चार के पास रूपम टॉकीज के पास चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. चाकू के घाव से सड़क पर खून के ढेर लग गए। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हत्यारों ने साजिद की गर्दन पर बेरहमी से वार किया और भाग निकले.

खून से लथपथ साजिद को तत्काल इलाज के लिए सयाजी अस्पताल ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साजिद की मौत की खबर वायुवेग के चार दरवाजा इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सयाजी अस्पताल पहुंच गए.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. वहीं सयाजी अस्पताल में भी पुलिस का काफिला तैनात कर दिया गया है. चर्चा है कि साजिद की हत्या उसके किसी करीबी ने ही की है. बताया जा रहा है कि, साजिद की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है.

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!