कलेक्टर ने तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो एवं प्रभारी तहसीलदारों को जारी किया कारन बताओ नोटिस 24 जून तक समक्ष उपस्थित होकर दें जवाब
उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने CM Help Line में शिकायत लंबित होने पर तहसीलदारो प्रभारी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को कारन बताओ नोटिस जारी किया है एवं कहा है कि क्यो न आपके विरूध्द मप्र सिविल सेवा नियम में निहित प्रावधान अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाए। कलेक्टर ने कहा कि 24 जून तक अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि मे संतोषजनक एवं समाधान कारक जवाब प्रस्तुत न करने पर आपके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी
जिन तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारों को कारन बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें –
लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली, कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया, आशीष वर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, रणमत सिंह नायब तहसीलदार वृत्त बरबसपुर, रायपुर, मानपुर, विनोद कुमार वर्मा नायब तहसीलदार बांधवगढ, शेषमणि शर्मा नायब तहसीलदार वृत्त अमरपुर, इंदवार, के डी पनिका तहसीलदार वृत्त बिजौरी, बल्हौड, अभ्यानंद शर्मा प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, सनत कुमार सिंह नायब तहसीलदार पाली, डी एस मरावी प्रभारी तहसीलदार पाली तथा राघवेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार वृत्त ताला, चिल्हारी शामिल है।