इंदौर वर्कशाॅप में लगी आग तो प्रशासन ने किया कार शोरूम सील, एक कॉम्प्लेक्स में भी मिली अनियमितता

टीम ने कार उस वर्कशाॅप को भी सील कर दिया, जहां आग लगने से दस कारें जल गई थीं। इसके बाद टीम आनंद बाजार स्थित राॅफेल टाॅवर पहुंची। इस बिल्डिंग में 15 से ज्यादा दफ्तर संचालित होते हैं। इसके बावजूद आग से बचाने के लिए कोई इंतजाम बिल्डिंग में नहीं थे।

शहर के व्यावसायिक संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर प्रशासन उन्हें सील कर रहा है। बुधवार को पलासिया के सांघी कार शोरूम को सील किया गया। इस शोरूम के वर्कशाॅप पर मंगलवार को आग लग गई थी। इसमें दस से ज्यादा गाड़ियां जल गई थीं।

बुधवार सुबह अफसर नगर निगम की टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे। सबसे पहले टीम पलासिया क्षेत्र के सांघी मोटर्स में पहुंची। यहां पर्याप्त अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं पाए गए, जबकि यहां 80 से ज्यादा लोगों को स्टाफ काम करता है। आग से बचने के लिए आपातकालीन दरवाजा भी संस्थान में नहीं था। टीम ने उस वर्कशाॅप को भी सील कर दिया, जहां आग लगने से दस कारें जल गई थीं। इसके बाद टीम आनंद बाजार स्थित राॅफेल टाॅवर पहुंची। इस बिल्डिंग में 15 से ज्यादा दफ्तर, कोचिंग संस्थान व शाॅप संचालित होती हैं। इसके बावजूद आग से बचाने के लिए कोई इंतजाम बिल्डिंग में नहीं थे।

बिल्डिंग को खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर की बड़ी इमारतों को अग्नि सुरक्षा के इंतजाम कराने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। यदि इसमें लापरवाही बरती जा रही है तो फिर बिल्डिंगों को सील किया जाएगा।

पीथमपुर की फैक्ट्री में लगी आग सुबह तक नहीं बुझी

पीथमपुर की फैक्टी में लगी आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड को बड़ी मुश्किल हुई। आग बुझाने के लिए सेना की दमकलें भी मौके पर पहुंची। मंगलवार को लगी आग बुधवार सुबह तक नहीं बुझ पाई थी।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!