राजस्थान से तस्करी कर लाए गए 19 ऊंट जब्त, 4 इंटरस्टेट स्मगलर अरेस्ट

बिहार के गोपालगंज में राजस्थान से बिहार लाए जा रहे 19 ऊंटों को पुलिस ने जब्त कर लिया. बरामद ऊंटों की कीमत 30 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है.सभी ऊंट राजस्थान में विलुप्त हो रही प्रजाति के हैं. राजस्थान सरकार ने इन्हें संकटग्रस्त घोषित कर रखा है.

गोपालगंज में पुलिस ने पशु तस्करों के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कंटेनर पर लदे राजस्थान के विलुप्त प्रजाति के 19 ऊंटों को बरामद किया है. इनकी कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ ही चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के समीप कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी तस्कर यूपी व हरियाणा के रहने वाले हैं.

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गयी  है. इस दौरान एक कंटेनर पर लदे राजस्थान के विलुप्त प्रजाति के करीब 19 ऊंटों के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ऊंटों को बिना चारा-पानी  के क्रूरतापूर्वक राजस्थान से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था.

यूपी व हरियाणा के रहने वाले हैं गिरफ्तार सभी तस्कर

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी जुनैद  खान, शाहनवाज और हरियाणा के नूह मेवात के जुनैद खान और साहिल के रूप में की गयी है. गिरफ्तार किये गये पशु तस्करों से पूछताछ की गयी तो बताया कि राजस्थान से तस्करी कर सभी ऊंटों को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था, जहां से इन सभी ऊंटों को दूसरे शहर में सप्लाई की जानी थी

राजस्थान सरकार ने विलुप्तप्राय घोषित कर रखी है यह प्रजाति

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.  ये ऊंट राजस्थान सरकार के द्वारा संकटग्रस्त विलुप्त घोषित किए गए हैं. गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!