Damoh News: आपदा के समय कैसे बचाई जाए लोगों की जान, बाढ़ आपदा मित्रों (वालंटियर) को दिया गया प्रशिक्षण

प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के साथ ही 300 वालंटियर की टीम दमोह जिले के लिए तैयार की गई है। मानसून के पहले यह दूसरा प्रशिक्षण दिया है, ताकि जिले में कहीं भी यदि आपदा आती है तो यह वालंटियर टीम का पूरा सहयोग करेंगे।

दमोह में होमगार्ड विभाग की एसडीआरएफ टीम के द्वारा मानसून के पहले बाढ़ आपदा मित्रों को आपदा के समय लोगों की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय राजनगर तालाब में एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर की मौजूदगी में इन वालंटियर को कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए। ताकि आगामी मानसून के समय में जिले में कहीं भी बाढ़ आपदा आती है तो यह वालंटियर एसडीआरएफ की टीम का पूरा सहयोग करेंगे।

बता दें कि सुबह करीब सात बजे एसडीआरएफ के जवानों के साथ यह 300 वालंटियर राजनगर तालाब पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे के द्वारा उन्हें एक-एक कर सभी चीजों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जैसे नाव में हवा भरना, नाव में बैठकर किस प्रकार से पानी में जाकर लोगों की जान बचाना, किस प्रकार से सीपीआर देना, पानी में डूबे हुए व्यक्ति को किस प्रकार से बाहर निकाला इसके अलावा और भी जानकारियां दी

प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के साथ ही 300 वालंटियर की टीम दमोह जिले के लिए तैयार की गई है। इन्हें मानसून के पहले यह दूसरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले में कहीं भी यदि आपदा आती है तो यह वालंटियर एसडीआरएफ की टीम का पूरा सहयोग करेंगे। इन्हें आपदा से निपटने का सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी समय जब मानसून के दौरान कोई भी कोई आपदा आएगी तो एसडीआरएफ की टीम के साथ यह बाल मित्र जिन्हें वालंटियर भी कहा जाता है सहयोग करने के लिए मौके पर पहुंचेंगे। सबसे बड़ी बात है यह की इन वालंटियरों में युवतियों की संख्या भी काफी अधिक है, जो एसडीआरएफ टीम के साथ पूरा सहयोग करेंगी

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!