सभी घायल सागर जिले के रहने वाले हैं, जो किसी काम से सागर से जबलपुर गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।
दमोह जिले में तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर-जबलपुर स्टेट हाइवे-15 पर चलती कार का आगे का एक टायर फट गया और तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। अंदर बैठे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तेंदूखेड़ा मुख्यालय से आठ किमी दूर नाग बाबा के समीप बन रही टंकी के पास तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-15 सीबी-2888 का आगे का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग जबलपुर से सागर जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 108 वाहन को दी गई, जिसके बाद सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायलों में सूर्याश पिता रवि 23, शुभम पिता राजेश नामदेव 32, हिमांशू पिता भूपेंद्र सोनी 28, विजय पिता राकेश 34 सभी घायल सागर के रहने वाले हैं, जो किसी काम से सागर से जबलपुर गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।