गाड़ियों से कुछ भी सामान चोरी नहीं हुआ है। इसलिए यही माना जा रहा है कि बदमाशों ने क्षेत्रवासियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
मध्यप्रदेश के खरगोन नगर के रहवासी क्षेत्र की दो कॉलोनियों में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली गंगाधाम और नर्मदा नगर कॉलोनी में देर रात सड़क पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के बदमाशों ने कांच फोड़ दिए।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इसी क्षेत्र से लगी हुई गोकुलधाम कॉलोनी में भी इसी तरह की घटना हुई है। यही नहीं बदमाशों ने यहां एक मकान में घुसकर चोरी करने का भी प्रयास किया। हालांकि, गेट पर लगा ताला टूट नहीं पाया तो वहीं गाड़ियों से फिलहाल कुछ भी सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खरगोन के कोतवाली थाना अंतर्गत बिष्टान रोड पर आने वाली नर्मदा नगर, गोकुलधाम और गंगा धाम कॉलोनी के रहवासी शनिवार सुबह उस समय चौंक गए, जब उनकी कालोनी में बाहर खड़ी सात गाड़ियों के कांच टूटे हुए मिले। जो की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिए थे। हालांकि, गाड़ियों से कुछ भी सामान चोरी नहीं हुआ है। इसलिए यही माना जा रहा है कि बदमाशों ने क्षेत्र वासियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। कालोनी वासियों ने जब सुबह एक के बाद एक अपने वाहनों के कांच फूटे देखे तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले लोग इन घटना से डरने लगे हैं। वहीं, जो गाड़ियां बच गई उनके वाहन चालक परेशान हैं कि कहीं उनकी गाड़ियों में भी नुकसान न हो जाए।
चोरी का भी किया गया है प्रयास
हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। वहीं, बदमाशों ने कांच फोड़ने के साथ ही एक घर में चोरी का भी प्रयास किया है। लेकिन प्रवेश द्वार का ताला नहीं टूटा और चोर बेरंग लौट गए। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं है, तो वहीं जिनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनमें ज्यादातर निजी व्यवसाय करने वाले लोग हैं। इन गाड़ियों से ये लोग कारोबार करते हैं। इन लोगों के पास घरों में गाड़ी रखने की जगह नहीं होती, इसलिए वे सड़क पर पार्किंग कर देते हैं
वारदात देर रात एक से दो बजे के बीच हुई
इधर, गंगाधाम कालोनी निवसी प्रफुल्ल ने बताया कि रोज की भांति गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी।सुबह देखा तो सामने और पिछले दरवाजे का कांच फूटा था। हालांकि, कार से कुछ चोरी नहीं हुआ। कार सालों से खड़ी कर रहे हैं, पहली बार इस तरह की घटना हुई है। रहवासियों के मुताबिक यह वारदात रात 1 से 2 बजे के बीच हुई है। कालोनी में एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक कैद हुआ है
।