Indore:प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोले-मित्र ठेकेदारों को बगैर काम के भुगतान कर दिया, मेयर इस्तीफा दें

यादव ने लगाया कि नगर निगम में युवा मोर्चा से जुड़े लोग और अपने मित्र ठेकेदारों को बगैर काम के करोड़ों केे भुगतान कर दिया। मेयर इंदौर को घोटाले में भी नंबर वन बनाना चाहते हैै। इस घोटाले के कारण इंदौर की सबसे साफ शहर की छवि भी धूमिल हुई है।

प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव शनिवार को इंदौर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम मेें 100 करोड़ रुपये का घोटाला हो गया। इसके लिए सबको अपना मित्र बताने वाले पुष्य मित्र भार्गव जिम्मेदार है।

यादव ने लगाया कि नगर निगम में युवा मोर्चा से जुड़े लोग और अपने मित्र ठेकेदारों को बगैर काम के करोड़ों केे भुगतान कर दिया। मेयर इंदौर को घोटाले में भी नंबर वन बनाना चाहते हैै। इस घोटाले के कारण इंदौर की सबसे साफ शहर की छवि भी धूमिल हुई है। मेयर भार्गव को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए।

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यादव ने कहा कि प्रदेश का नर्सिंग घोटाला व्यापमं घोटाले का अपडेट हैै। रोजगार के लिए जो युवा काॅलेज में पढ़ाई कर रहे थे। उनके भविष्य पर भाजपा सरकार ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया।नर्सिंग काॅलेज को अनुमति का मामला स्वास्थ्य मंत्री की जानकारी में रहता है। मंत्री विश्वास सारंग भी जानते थे कि वे एक दो कमरे के भवनों में काॅलेज संचालित करने की अनुमति दे रहे है। वे भी इस घोटाले के लिए जिम्मेदार है

यादव ने कहा कि बुरहानपुर में फर्जी आंकड़े दिखाकर अफसरों ने जल मिशन का अवार्ड ले लिया, जबकि वहां के कई क्षेत्रों में पानी नहीं है। पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के सेंधवा के कोलकी गांव में पाइप की लाइन बिछी है, लेकिन नल नहीं लगे।

कई ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में जानवर और मनुष्य एक साथ पानी पीते हैै। यादव ने कहा कि गुजरात की कंपनियों ने जल मिशन का काम ठेके पर लिया। काम को कागजों पर पूरा दिखा दिया गया, लेकिन मौके पर काम नहीं हुआ। प्रदेश सरकार जनता से जुड़े मामलों में भी घोटाले करने में पीछे नहीं हट रही है।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!