UP: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने कार और ऑटो को रौंदा; तीन की मौत और आठ घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

फ़िरोज़ाबाद के थाना राजावली क्षेत्र में ताजपुर चौकी के समीप दोपहर करीब 12:30 बजे अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अभी तक तीनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि हादसे में आठ लोग घायल हैं।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। राजावली थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार व ऑटो में टक्कर मार दी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!