Driver Negligence Accident : मत करें ये गलतियां…! अचानक मुड़ा ट्रक… पलभर में परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत…देखिए दर्दनाक

नई दिल्ली, 09 मई। Driver Negligence Accident : राजस्थान के सवाई माधोपुर के हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई। अब इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, किस तरह से एक ट्रक चालक की लापरवाही ने 6 जिंदगियां छीन ली।

 

हाइवे पर न करें ये गलतियां

दरअसल, बीते 5 मई को मुकंदगढ़ का रहने वाला एक परिवार Maruti Omni कार से सफर कर रहा था। बीते 25 अप्रैल को परिवार में नई कार आई थी और इसी कार से लोग रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए गए थें। इस बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बौंली (सवाई माधोपुर) थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास उनकी कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, कार अपनी लेन में चल रहा है। कार के आगे एक ट्रक भी चल रहा है। हाईवे पर थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद ट्रक चालक पहले अपनी लेन से थोड़ा सा दाईं तरफ जाता है और अचानक ट्रक को बाईं ओर मोड़ देता है। ये सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि, कार चालक कुछ समझ नहीं पाता है। इससे पहले वो कुछ करता कार सीधे ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर के बाद कार का तकरीबन आधा हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो जाता है और कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है।

जाहिर है कि, वीडियो देखकर आप भी समझ गए होंगे कि आखिर गलती किसकी है। दाईं तरफ के लेन में चल रहा ट्रक अचानक से बाईं तरफ मुड़ता है और पीछे से आ रही कार उससे जा टकराती है। ये हादसा उन सभी के लिए एक सबक और चेतावनी भी है जो हाईवे पर ड्राइविंग करते हैं।

दो वाहनों के बीच की दूरी

ड्राइविंग के दौरान हमेशा अपने सामने वाले वाहन से दूरी बनाकर चलें। एक्सप्रेसवे जैसी सड़कों पर जगह-जगह शाइनबोर्ड लगे मिलते हैं जहां साफतौर पर निर्देश दिया जाता है कि टेलगेटिंग से बचें और अपने से आगे वाले वाहन से कम से कम 70 मीटर की दूरी बना कर रखें। ये दूरी ही आपको किसी भी आपात स्थिति के दौरान खुद को बचाने का मौका और समय देती है।

स्पीड लिमिट

सुरक्षित ड्राइविंग की सबसे बड़ी दुश्मन स्पीड होती है। हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर खाली सड़क देखकर कभी भी स्पीड लिमिट को क्रॉस न करें। आजकल की आधुनिक कारों में स्पीड लिमिट अलर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं। इस पर ध्यान रखें और सुरक्षित रफ्तार में वाहन चलाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!